जौनपुर, अगस्त 20 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभाग के विद्यार्थियों ने अपने मोबाइल फोन से विश्वविद्यालय के विभिन्न स्थानों पर फोटोग्राफी की और शिक्षकों ने उन्हें फोटोग्राफी की बारीकियों और तकनीकी पक्ष के बारे में जानकारी दी। जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज मिश्र ने कहा कि आज मोबाइल ने हर व्यक्ति को फोटोग्राफी की तकनीकी से सीधे जोड़ दिया है। डिजिटल तकनीकी के कारण गांव देहात की फोटो भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक स्थलों और घटनाओं की वास्तविकता को बहुत कुछ तस्वीरें ही बयां कर देती हैं। फोटोग्राफी करते समय सामाजिक सरोकारों और मानवीय संवेदनाओं का भी ख्याल रखना चाहिए। जनसंचार विभाग के शिक्...