बागेश्वर, अगस्त 4 -- बागेश्वर, संवाददाता विकास भवन सभागार में सोमवार को जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में कुल 12 शिकायतें दर्ज की गईं। इसमें मोबाइल नेटवर्क व बिजली की समस्याएं अधिक थीं। रमेश प्रकाश पर्वतीय ने बीएसएनएल नेटवर्क की खराब सेवा की समस्या उठाई, गोविंद सिंह मेहता ने सड़क के पुनः सर्वेक्षण की मांग की और शिवलाल ने सरकारी सब्सिडी न मिलने की शिकायत की। तुलसी देवी ने आवासीय मकान उपलब्ध कराने, और सुनील कुमार टम्टा ने विद्युत आपूर्ति व मोबाइल नेटवर्क में अनियमितता की समस्या रखी। मनोहर सिंह मलड़ा ने बिजली बिल में त्रुटि, और राधेश्याम तिवारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण से भवन को हुए नुकसान की शिकायत की। वहीं प्रताप सिंह ने नए मोटरमार्ग के प्रार्थना रखी। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को समयब...