बहराइच, जून 24 -- बैंकिंग व अन्य सेवाओं पर पड रहा असर, परेशानी बाबागंज। क्षेत्र के बख्तावर गांव, हकीम गांव, चहलवा, शिवदास,और आसपास के कई गांवों में पिछले एक महीने से मोबाइल नेटवर्क की स्थिति खराब है। जियो के टावर बिजली आने पर काम करते हैं,जाने के बाद नेट बंद हो जाता हैं। इससे घंटों तक मोबाइल सिग्नल नहीं मिलते और इंटरनेट की गति धीमी हो जाती है। इस समस्या से स्थानीय लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है। बैंकिंग सेवाएं और जनसेवा केंद्रों का काम रुक गया है। स्थानीय सरवर अली, रहमान, भदेले,गोलू शुक्ला, सहित कई लोगों का कहना है कि मोबाइल टावर अब सिर्फ दिखावे के लिए खड़े हैं।आए दिन बैटरी बदलने के नाम पर कर्मचारी यहां की बैटरी उठा ले जाते हैं। जिससे मोबाइल सिग्नल ठीक से नहीं मिल रहे हैं। खराब नेटवर्क से डेटा और रिचार्ज दोनों बर्बाद हो रह...