संभल, नवम्बर 10 -- जनपद में मोबाइल नेटवर्क की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। शहर से लेकर गांव तक कॉलिंग सेवा ठप जैसी हो गई है। उपभोक्ताओं को न तो ठीक से कॉल लग पा रही है और न ही बात साफ सुनाई दे रही है। मोबाइल नेटवर्क कोई भी हो, सभी में यह समस्या बनी हुई है। फोन बार-बार डायल करने पर भी कनेक्ट नहीं होता। कई बार तो बिना रिंग गए ही कॉल रिसीव्ड दिखा देता है। वहीं, कॉल कनेक्ट होने पर दोनों तरफ से आवाज स्पष्ट नहीं आती। परिणामस्वरूप बातचीत अधूरी रह जाती है। इस समस्या के चलते लोगों के जरूरी कामकाज और व्यावसायिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। ऑनलाइन मीटिंग, डिजिटल लेनदेन और ऑफिस से जुड़ी चर्चाएं नेटवर्क बाधा के कारण अटक रही हैं। लोगों का कहना है कि नेटवर्क कंपनियां हर महीने पूरा रिचार्ज वसूलती हैं, लेकिन सुविधा आधी भी नहीं दे पा रही ...