पीलीभीत, जून 7 -- पीलीभीत। पूरनपुर के गांव में निजी कंपनी के मोबाइल टावर से जुड़ी समस्या और नेटवर्क को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुतला भी दहन किया। तहसील क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा में बीते कई दिनों से मोबाइल में नेटवर्क की समस्या बनी हुई है। शिकायत के बाद भी इसमें कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। इस समस्या को लेकर शनिवार को ग्रामीण निजी मोबाइल टावर पर एकत्रित हुए। यहां पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके साथ ही पुतला भी दहन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...