नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- iPhone यूजर मोबाइल सिग्नल या वाई-फाई के बिना भी मेसेज भेज सकते हैं। ऐपल ने इस शानदार फीचर को जापान में लॉन्च किया है। यह फीचर नेटवर्क या वाई-फाई न होने पर सैटेलाइट से मेसेज भेजने की सुविधा देता है। इस फीचर का नाम मेसेजेस वाया सैटेलाइट है। यह आईफोन 14 और इससे बाद में आए मॉडल्स के साथ ऐपल वॉच अल्ट्रा 3 पर भी काम करता है। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से प्रोटेक्टेडअगर जापान में कोई iPhone यूजर मेसेज भेजना चाहता है, लेकिन नेटवर्क नहीं है, तो फोन में उन्हें एक प्रॉम्प्ट दिखेगा। इसमें उन्हें नजदीकी सैटेलाइट से कनेक्ट करने के लिए कहा जाएगा। कनेक्शन हो जाने पर यूजर iMessages और नॉर्मल SMS सेंड और रिसीव कर सकते हैं। वे इमोजी भी भेज सकते हैं और टैपबैक ऑप्शन यूज कर सकते हैं। यह ठीक वैसा ही है जैसा यूजर नॉर्मल चैट में करते हैं। खास ...