आरा, अगस्त 10 -- -निःशुल्क चिकित्सा सह डायबिटीज जांच शिविर प्रो दिनेश्वर प्रसाद बोले कोईलवर, एक संवाददाता। कोईलवर में अमृत आयुर्वेद व अयोद पैथोलैब के संयुक्त प्रयास से निःशुल्क चिकित्सा शिविर सह डायबिटीज जांच शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन राजकीय आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पताल दरभंगा के पूर्व प्राचार्य और विभागाध्यक्ष आयुर्वेदाचार्य प्रो दिनेश्वर प्रसाद ने किया। शिविर में पहुंचे प्रो प्रसाद ने कहा कि आज की मोबाइल निर्भर जीवनशैली लोगों को कम उम्र में ही गंभीर बीमारियों की ओर धकेल रही है। उन्होंने दावा किया कि आयुर्वेद से अनेक असाध्य रोगों का सफल उपचार संभव है। यहां तक कि चौथे चरण का कैंसर भी ठीक किया जा रहा है। यह चिकित्सा पद्धति प्राचीन काल से जड़ी-बूटियों, पत्तियों और प्राकृतिक संसाधनों के माध्यम से बीमारियों को जड़ से समाप्त करती है। प्रो...