बक्सर, जनवरी 28 -- केसठ, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री की महत्त्वाकांक्षी योजना सरकार के निर्देश के आलोक में प्रखंड के अलग-अलग पंचायत के गांवों में कृषि विभाग के तत्वावधान में रबी व खरीफ फसल सर्वेक्षण किया जा रहा है। किसान सलाहकार समेत अन्य कर्मी गांवों में जाकर फसल सर्वेक्षण कर जानकारियां संग्रह रहे हैं। डिजिटल फसल सर्वेक्षण को लेकर सरकार ने मोबाइल व पावर बैंक अबतक नहीं दिया है। न ही मोबाइल के लिए राशि दी गई है। ऐसी स्थिति में किसान सलाहकार व कर्मियों को फसल सर्वेक्षण में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्वेयर किसी तरह अपने निजी मोबाइल से कर रहे हैं। परंतु मोबाइल की क्षमता अधिक नहीं होने से हैंग कर जा रहा है। फलस्वरुप सर्वेयर की मेहनत पर पानी फिर रहा है। उन्होंने सरकार से मोबाइल या फिर मोबाइल की राशि देने की मांग की है। फसल सर्वेक्षण का म...