पिथौरागढ़, अगस्त 19 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। नगर के हिमालया पब्लिक स्कूल में निःशुल्क बाल साहित्य की पुस्तकें वितरित की गई। मंगलवार को मोबाइल नहीं, पुस्तक दें अभियान के तहत विक्की मेहता ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों को अभियान के संयोजक इंजी. ललित शौर्य की लिखी पुस्तकें परियों का संदेश, गुलदार दगड़िया, स्वच्छता ही सेवा, जंगल हम बचाएंगे, द मैजिकल ग्लब्ज, जल की पुकार आदि पुस्तकों की प्रतियां बांटी। जयप्रकाश देवलाल ने कहा कि बाल साहित्य बच्चों में संस्कार भरता है। आज हमें मोबाइल की जगह बच्चों को बाल साहित्य देना चाहिए। जिससे वे भविष्य में अच्छे नागरिक बन सकें। संयोजक शौर्य ने कहा कि अब तक इस अभियान के तहत 60 हजार से अधिक पुस्तकें निःशुल्क वितरित की जा चुकी हैं। कहा कि मेहता प्रतिवर्ष अभियान को प्रोत्साहित करते हुए बच्चों को किताबें वितरित करते हैं...