मेरठ, जून 23 -- साइबर ठगों ने मोबाइल हैक कर लिंक भेजकर खाते से तीन बार करीब 65 हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित की शिकायत पर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। लोहियानगर हापुड़ रोड ग्राम अल्लीपुर जिजमाना निवासी अभिषेक पुत्र हुकम सिंह ने बताया कि साइबर ठगो ने नंबर पर कॉल विश्वास में लेते हुए एक लिंक भेज और ओपन करते ही मोबाइल कुछ समय के लिए हैक हो गया। पहले खाते से पांच रुपये की रकम काटी गई। कुछ मिनट बाद ही खाते से 25 हजार रुपये की रकम कट ली गई। इतने कुछ समझ सकता ठगो ने दो बार 10 हजार और 30 हजार रुपये की रकम और उड़ाए दी। ठगो ने खाते से करीब 65005 रुपये ठग लिए। उधर ,लोहियानगर थाना प्रभारी योगेश चन्द्र का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...