गुड़गांव, अगस्त 1 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। चाय की दुकान चलाने वाली महिला के मोबाइल में नंबर सेव करने का झांसा देकर युवक ने 90 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। युवक ने घर में टाइल लगाने की बात कहकर महिला से मोबाइल लिया था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। पुलिस को दी शिकायत में यूपी के आगरा निवासी रजनी देवी ने बताया कि वह गुरुग्राम के ओल्ड दिल्ली रोड पर राजपूत बाटिका के बगल में चाय की दुकान चलाती है। छह जुलाई को वह अपनी दुकान पर थी तो उसके पति का कॉल आया और घर पर टाइलें लगाने की बात हुई। महिला के पति ने बैंक खाते में राशि पूछी तो उसने करीब एक लाख रुपये राशि होने की बात कही। रजनी देवी ने बताया कि उसकी दुकान पर एक युवक मौजूद था। युवक ने उसे बताया कि वह टाइल का काम करता है और युवक ने नंबर सेव करने के बहाने से महिला...