सुल्तानपुर, जनवरी 16 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के अलहदादपुर गांव में मेले के दौरान युवती से अभद्रता और उसके पति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता देवी पत्नी रोहित निषाद निवासी अलहदादपुर ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब पांच बजे वह अपने पति और ननद के साथ गांव में बाबा जगईदास के स्थान पर लगे मेले में गई थी। इसी दौरान खालिसपुर दुर्गा (बसवरिया) निवासी भोला यादव अपने दो अज्ञात साथियों के साथ वहां पहुंचा और जबरन अपना मोबाइल नंबर देने का दबाव बनाने लगा। नंबर लेने से इनकार करने पर युवती के साथ अभद्रता की गई। पीड़िता द्वारा इसकी जानकारी पति को देने पर आरोपी भोला यादव अपने साथियों के साथ रोहित निषाद को बातचीत के बहाने पास के खेत में ले गया, जहां गाली-गलौ...