निज संवाददाता, जुलाई 31 -- बिहार के भागलपुर जिले में एक विधवा महिला की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी पंचायत के बालू टोला में गुरुवार सुबह हुई। मृतका की पहचान 26 वर्षीय मोनी देवी के रूप में हुई है। वह दो बच्चों की मां थी और पति की पहले ही मौत हो चुकी है। गांव के रहने वाले मनचले युवक प्रकाश मंडल पर हत्या का आरोप है। हत्या करने के बाद भाग रहे आरोपी को मोनी देवी के चचिया ससुर ने पकड़ लिया और उसका हथियार छीन लिया। मगर आरोपी के परिवार वाले उसे छुड़ाकर भाग गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव के ही प्रकाश मंडल ने देशी कट्टा से नजदीक से एक गोली मोना देवी के कनपटी में मार दी। गोली आर-पार हो गयी और मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ ...