देवघर, दिसम्बर 7 -- देवघर, प्रतिनिधि। साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसे रोक पाना पुलिस की चुनौती बनती जा रही है। हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता ने शनिवार को साइबर थाना में आवेदन देकर मामले जांच कर अज्ञात पर कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ता नगर थाना के बम-बम बाबा पथ निवासी व झारखंड उच्च न्यायालय, रांची के अधिवक्ता विजय शंकर झा ने अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। अधिवक्ता ने अपने आवेदन में बताया है कि उनका मोबाइल नंबर सिर्फ सामान्य वार्तालाप के लिए उपयोग किया जाता है और यह किसी भी बैंक खाते से लिंक नहीं है। बताया कि उनके मुवक्किलों में से कुछ लोग या परिचित द्वारा इस नंबर पर राशि ट्रांसफर कर देते हैं, जबकि बैंक खाते में कोई रकम नहीं आती है। वह राशि किसी अज्ञात व्यक्ति के बैंक खाते में जमा हो जाती है। यह स्थिति उनके लिए ...