लखीसराय, सितम्बर 25 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन प्रदूषण प्रमाण पत्र (पीयूसी) बनवाने की प्रक्रिया अब मोबाइल नंबर से जुड़ गई है। जिला परिवहन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है कि जिन वाहन मालिकों और चालकों का मोबाइल नंबर विभागीय रिकार्ड में अपडेट नहीं है, उन्हें डीएल और पीयूसी जारी नहीं किया जाएगा। बता दें कि यह उनके लिए अधिक महत्वपूर्ण हैं जिनके पुराने डीएल या वाहन के आरसी हैं। क्योंकि नया ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने पर अब मोबाइल नंबर और आधार अनिवार्य है। ऐसे में पुराने डीएल और वाहनों के आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट कराना वाहन मालिक व डीएल धारकों के लिए जरूरी हो गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि ने बताया कि नई व्यवस्था फर्जीवाड़ा रोकने और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से लागू की गई है। उन्ह...