पटना, अप्रैल 19 -- जिलेभर में 19 लाख गाड़ियां अबतक ऑफलाइन मोड में चल रही हैं। ऐसी गाड़ियों के मालिकों का मोबाइल नंबर अपडेट हो रहा है। अबतक मात्र पांच लाख मोबाइल अपडेट हुआ है। जिला परिवहन कार्यालय द्वारा बार-बार कहने के बावजूद भी लोग रजिस्टेशन प्रमाण पत्र और ड्राविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं करवा रहे हैं। अब ऐसे गाड़ी मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल नंबर अपडेट नहीं करेंगे तो गाड़ी के लाइसेंस को रद्द कर दिया जाएगा। इस बाबत सूचना पहले भी गाड़ी चालकों को दी जा चुकी है। बता दें कि ऑफलाइन रजिस्टर्ड गाड़ियां जब सड़क सुरक्षा के नियम को तोड़ती हैं और उनका ई-चालान कटता है तो इसकी जानकारी मोबाइल नंबर पर दी जाती है तो मैसेज संबंधित मोबाइल पर नही जाता है। ऐसे में उन लोगों द्वारा चालान भी जमा नहीं किया जाता है। पकड़ में आने के बाद कर रहे...