मुरादाबाद, जुलाई 2 -- क्षेत्र का एक युवक को गांव के दूसरे युवक ने सिर पर डंडा मारकर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामले में तहरीर दी है। क्षेत्र के गांव के रहने वाले जुनैद पुत्र जाहिद ने बुधवार दोपहर 12:00 बजे नहर पर जा रहा था, कि तभी गांव का मोहसिन पुत्र इरफान मिल गया, उसने फोन मांगा, आरोप है कि उसे फोन नहीं दिया, इसी बात पर खफा होकर उसने गाली गलौज शुरू कर दी जब विरोध किया तो आरोपी ने पीड़ित पर लगातार डंडे से कई बार कर दिए, जिसमें पीड़ित के सिर में चार जगह चोटें आई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने घायल को कांठ के सरकारी अस्पताल में मेडिकल के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...