पूर्णिया, जनवरी 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोबाइल का लालच देकर एक नाबालिक के साथ उसके रिश्तेदार ने मुंह काला किया। जिसक बाद पंचायत में मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया। जहां बात नहीं बन सकी। मामला कसबा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता ने अपनी मां के साथ पहुंच कर अपनी व्यथा कथा सुनायी। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने उन्हें न्याय का भरोसा दिया है। पीड़िता का आरोप है कि उसके रिश्तेदार ने घर के समीप नहर के किनारे मोबाइल देने के लिए बुलाया था। जब वह वहां पहुंची तो एक अज्ञात पुरूष के साथ उसके रिश्तेदार ने स्कार्पियो पर जबरन उसे बैठा लिया। फिर गांव से दूर जाकर उसके साथ रेप किया एवं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...