रांची, मई 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के मधुकम की रहने वाली एक युवती का शव बुधवार को बड़ा तालाब से बरामद हुआ। युवती मंगलवार की रात से लापता थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सुखदेवनगर थाने में दर्ज है। मृतका प्रशंसा कुमारी (20 वर्ष) मधुकम में परिवार के साथ रहती थी। बुधवार की सुबह बड़ा तालाब के पास से लोग गुजर रहे थे। इसी दौरान लोगों ने एक युवती का शव पानी में देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से युवती का शव तालाब से बाहर निकाला गया। इसी बीच सुखदेवनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और लापता युवती के परिजनों को मौके पर बुलाया गया। परिजनों ने शव की शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट ग...