रामपुर, नवम्बर 16 -- प्रदेश के प्राइमरी से लेकर इंटर तक के स्कूलों में अब बच्चों को मोबाइल की लत से मुक्त कर किताबों से जोड़ने की पहल शुरू होने जा रही है। इसको लेकर रामपुर के समस्त विद्यालयों में शिक्षा विभाग ने किताब संग बचपन अभियान की रूपरेखा तैयार की है, जिसका उद्देश्य न केवल शैक्षिक सुधार है, बल्कि उन अभिभावकों की बढ़ती चिंता को भी कम करना है। अपर मुख्य सचिव (बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा)ने सभी विद्यालयों को इस अभियान को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं। यह पहल विद्यार्थियों में एकाग्रता, अभिव्यक्ति और पठन संस्कृति को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ उन्हें डिजिटल आकर्षण से बाहर निकालकर विचार, ज्ञान और संवेदना की वास्तविक दुनिया से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है। बीएसए कल्पना देवी ने कहा कि सभी ब्लॉकों को निर्द...