पाकुड़, नवम्बर 4 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत नामोपाड़ा मुहल्ले जाने वाले मोड़ स्थित एक मोबाइल दुकान में रविवार देर रात अज्ञात चोर ने एल्वेस्टर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर की गतिविधियां बगल के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जानकारी के अनुसार चोर नामोपाड़ा मुहल्ले की ओर से आया और दुकान के ऊपर चढ़ एल्वेस्टर तोड़कर दुकान में घुस गया। करीब दो मिनट में ही वह मोबाइल पार्ट्स, मोबाइल कवर और ग्राहकों के मरम्मत के लिए दिए गए कुछ मोबाइल का सामान लेकर उसी रास्ते से भाग गया। घटना की सूचना सुबह मिलते ही दुकानदार मुकेश दे मौके पर पहुंचे और टूटा एल्वेस्टर देखकर दंग रह गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसआई सुकुल मरांडी, एएसआई सनातन मांझी सहित पुलिस बल पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। सड़क किनारे इस तरह की...