लोहरदगा, जुलाई 1 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट में मोबाइल दुकान से चोरी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। लोहरदगा पुलिस ने उन्हें घाघरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। गौरतलब हो कि कल्हेपाट में बीते आठ जून की रात्रि में मोबाइल दुकान के बगल दुकान का एल्बेस्टर तोड़कर और मोबाइल दुकान का वेंटीलेटर तोड़ अज्ञात चोरों द्वारा कीमती तीन मोबाइल, ब्लूटुथ समेत अन्य सामनों की चोरी के आरोप में नौ जून को सेन्हा थाना कांड संख्या 63/25 दर्ज कर धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना क्षेत्र के बरादी निवासी आंनद सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अभय कुमार सिंह, सेरेंगदाग पकरी पाट निवासी हरिचन्द्र उरांव के 19 वर्षीय पुत्र मंटु उरांव और रन्हे निवासी प्रदीप महली के 19 वर्षीय पुत्र आशिक महली को गिरफ्तार...