धनबाद, जनवरी 17 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जियलगोरा स्थित बरारी मोड़ में गुरुवार की रात को चोरों ने नसीम अंसारी नामक व्यक्ति की मोबाइल दुकान से 50 हजार रुपए का मोबाइल चोरी की गई। मामले की लिखित शिकायत पीड़ित ने शुक्रवार को जोड़ापोखर पुलिस को दी है। सूचना पर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। घटना में शामिल अनिकेत सरकार और सदानंद हाड़ी को दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर चोरी की गई मोबाइल फोन एवं अन्य सामानों को भी बरामद कर लिया है। बूढ़ीबांध निवासी मो नसीम अंसारी का बरारी मोड़ पर मोबाइल की दुकान है। नसीम रात में दुकान बंद कर अपने घर चला गया। इस दौरान चोरों ने मोबाइल दुकान का एसबेस्टस तोड़कर दुकान में प्रवेश कर गए। द...