समस्तीपुर, सितम्बर 13 -- मोरवा। हलई थाना के कारखाना चौक स्थित एक मोबाइल दुकान में अगलगी की घटना हुई। इस घटना में दुकानदार ने काफी नुकसान बताया है। पीड़ित दुकानदार धीरज कुमार शर्मा के द्वारा हलई थाना में आवेदन दिया है। इसमें पीड़ित ने कहा है कि शुक्रवार की रात खाना खाने के लिए अपने दुकान को बंद कर किशनपुर गया था। खाना खाने के क्रम में ही अगल-बगल के दुकानदारों के द्वारा आग लगने की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचा तो देखा तो आग की लपटे उठ रही थी। बड़े पैमाने पर प्रिंटर और मोबाइल जलकर खाक हो गए थे। किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन इस घटना में दुकान को व्यापक नुकसान पहुंचा। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी। आवेदन के आलोक में छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...