रांची, दिसम्बर 4 -- खूंटी, संवाददाता। शहर के कर्रा रोड स्थित शिवाजी चौक में बुधवार देर रात करीब 12 बजे जी टेलीकॉम एंड मोबाइल वर्ल्ड नामक मोबाइल दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान इसकी चपेट में आ गई। घटना में दुकान में रखे नए मोबाइल फोन, एसेसरीज, चार्जर, बैटरी, हैंडसेट सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह जलकर राख हो गए। दुकानदार गोविंद कश्यप ने बताया कि आग से लगभग 20 से 25 लाख रुपये तक की क्षति होने की संभावना है। आग लगते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें तेजी से बढ़ती रहीं। स्थिति गंभीर होती देख लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। दमकल ...