दुमका, मई 3 -- काठीकुंड। प्रखंड स्थित गांधी चौक में मोबाइल दुकान से शुक्रवार देर रात ताला तोड़ कर चोरों ने नगदी सहित हजारों रुपए की मोबाइल एवं संबंधित समानों की चोरी कर ली।दुकानदार विवेक कुमार ने बताया कि वे प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार को भी रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर घर चला गया।शनिवार सुबह जब दुकान खोलने आया तो दुकान का ताला टूटा हुआ मिला जिसे देख कर वह घबरा गया एवं आस पास के दुकानदारों को बुला कर सारी बात बताया एवं दुकान के अंदर गया तो देखा कि समान बिखरा हुआ है उसने बताया कि दुकान रखे लगभग 1200 रुपए एवं कई मोबाइल,चार्जर एवं अन्य सामनों की चोरी हो गई है।उन्होंने बताया कि दुकान से हुई चोरी सामनों की कीमत लगभग 40000/ चालीस हजार की है।काठीकुंड के गांधी चौक में दुकान का ताला तोड़ कर हुई चोरी से आम दुकानदार भी भयभीत है।मोबाइल दुकानदार ने इ...