देवघर, सितम्बर 15 -- देवघर,प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। देवघर-जसीडीह मेन रोड अवस्थित एक मोबाइल दुकान में रविवार रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इस संबंध में चंदाजोरी निवासी आशीष केशरी, पिता- संतोष केशरी ने नगर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, दो माह पूर्व आशीष केशरी ने ट्रू वैल्यू शोरूम के सामने किराए पर एक मोबाइल दुकान खोली थी। रोज की तरह 14 सितंबर की सुबह लगभग 9 बजे उसका भाई दुकान खोलने पहुंचा, तो देखा कि दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब उसने दुकान के अंदर जाकर देखा, तो पाया कि छत की एस्वेस्टस शीट तोड़कर चोर अंदर घुसे थे और दुकान से कीमती इलेक्ट्रॉनिक्स सामान व नकदी चुरा ले गए थे। लगभग 30 पीस पैड मोबाइल, नेकबैंड, ब्लूटूथ स्पीकर, ईयर बड्स, मोबाइल चार्जर क...