बेगुसराय, नवम्बर 9 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना रोड बछवाड़ा स्थित एक मोबाइल दुकान से पिछले माह लाखों रुपए मूल्य के मोबाइल की चोरी के मामले का रविवार को पुलिस ने उद्भेदन कर लेने का दावा किया है। थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान में मिले साक्ष्य के आधार पर समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के समर्था गांव में शनिवार की देर रात विभूतिपुर थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर अप्राथमिकी अभियुक्त उपेंद्र राय के पुत्र राजाराम राय को चोरी किए गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के घर से रियल मी कंपनी के पांच, ओप्पो कंपनी के एक एवं सैमसंग कंपनी का एक मोबाइल बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया गया है।

हिंदी ...