देवघर, नवम्बर 14 -- मधुपुर। शहर के राजबाड़ी रोड सुभाष चौक के निकट न्यू फिलिंग्स मोबाइल प्वाइंट्स दुकान से वेंटीलेटर तोड़कर 50 हजार नकदी समेत लाखों का मोबाइल हुए चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी मोहम्मद जफरुद्दीन को एक चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ा है। पुलिस युवक से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। यह पता लगा रही है कि दुकान से चुराए गए और मोबाइल कहां है। इस घटना में और किसकी संलिप्तता है। गिरोह में कौन कौन शामिल हैं और कहां- कहां घटना को अंजाम दिया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दें कि एक सप्ताह पूर्व वेंटीलेटर तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा मोबाइल दुकान के अंदर प्रवेश किया गया। दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी को नष्ट कर दिया था। इसके बाद दुकान से लाखों रुपए के मोबाइल ...