गोपालगंज, अप्रैल 20 -- तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ, दो बाइक जब्त 30500 रुपए नकद और तीन कीमती मोबाइल लूट ले गए थे बदमाश फुलवरिया। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के लकड़ी बाजार में संचालित एक मोबाइल दुकान में शुक्रवार की शाम लाठी-डंडा और चाकू से लैस बदमाशों ने दुकानदार पर हमला कर उसे घायल कर दिया और काउंटर में रखे गए 30,500 रुपए नकद एवं तीन कीमती मोबाइल लूट लिए। इस घटना को लेकर बिशनपुरा लाला टोला निवासी दुकानदार अमिष कुमार श्रीवास्तव ने फुलवरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें उन्होंने लकड़ी गांव निवासी तीन भाइयों विजय कुमार, अजय कुमार और कृष्ण कुमार के अलावा शशि कुमार एवं अभिरंजन कुमार को नामजद किया है। जबकि तीन अज्ञात लोगों को भी आरोपित बनाया है। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद...