अमरोहा, अप्रैल 20 -- मोबाइल दुकानदार ने युवती के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज दिए। जानकारी युवती ने अपने परिजनों को दे दी। गुस्साए परिजनों ने दुकानदार की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती का कुछ दिन पहले मोबाइल खराब हो गया था। वह शहर के एक दुकानदार के पास उसे ठीक करवाने पहुंची थी। इसी बीच दुकानदार ने युवती से उसका मोबाइल नंबर ले लिया। शनिवार दोपहर युवती के फोन पर दुकानदार ने अश्लील मैसेज कर दिया। युवती ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजन दुकानदार के पास पहुंचे व झगड़ा करने लगे। विवाद बढ़ने पर युवती के परिजनों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। शोर होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने दुकानदार को पुलिस के हवाले कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने म...