देवरिया, नवम्बर 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के चटनी गढ़ही में मोबाइल दुकानदार को मारी गई गोली के मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से देसी तमंचा, कारतूस व कार भी बरामद की गई। हालांकि मुख्य आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। पुलिस मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। शहर के देवरिया खास के रहने वाले राहुल चौरसिया चटनी गढ़ही में मोबाइल की दुकान चलाता है। बुधवार की शाम मोबाइल बनवाने के लिए कुछ युवक पहुंचे और जब राहुल ने 1100 रुपये की मांग की तो उसे गोली मार दी। इस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच बदमाशों को परसिया अहीर के समीप से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार एक बदमाश बृजेश गोस्वामी के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान कट्टा, कारतूस व कार भी...