मधुबनी, मई 4 -- मधुबनी। शहर के मोबाइल दुकानदार इनदिनों गंभीर आर्थिक समस्याएं झेल रहे हैं। दूसरी ओर बाजार में मूलभूत सुविधाओं की कमी भी इनके व्यापार में बाधक बन रही है। शहर के मोबाइल दुकानदार संजीव कुमार साह, मनीष गुप्ता, रजनीश कुमार, गौरव दुबे ने बताया कि आज का युग मोबाइल का युग है। आज शहर के मोबाइल दुकानदार तरह तरह की समस्याओं को झेल रहे हैं। स्थानीय बाजार में न तो पेयजल की सुविधा दी जा रही है न साफ सफाई की व्यवस्था। मोबाइल दुकान के आगे नाला निर्माण को लेकर तीन साल पहले गड्ढ़ा खोदकर छोड़ दिया गया। लेकिन नाला नहीं बना। गड्ढ़ा के कारण ग्राहकों का दुकानों में आना बंद हो गया। ऐसे में मोबाइल व अन्य दुकानदारों ने गड्ढ़ा के उपर बांस का चचरी बनाकर दुकान तक आने का रास्ता बनाया। बैंक से मिले आसान और तुरंत लोन : आसान बैंक लोन नहीं मिलने से भी समस्या...