जहानाबाद, अगस्त 20 -- जहानाबाद, निज संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशन में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस वैन के द्वारा मतदान प्रक्रिया से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है, साथ ही ईवीएम एवं वीवीपैट के वास्तविक प्रयोग का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान प्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से अवगत कराया जा रहा है। आज मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर यह प्रचार वाहन पहुंचा, जहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित मतदाताओं ने नजदीक से ईवीएम और वीवीपैट का कार्य-प्रणाली देखा एवं समझा। मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लेते हुए मतदान प्रक्रिया से संबंधित अपने प्रश्न भी पूछे जिनका समाधान मौके पर ही किया ग...