फरीदाबाद, जून 24 -- फरीदाबाद। प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने सेक्टर-62 बल्लभगढ़ स्थित सनातन धर्म मंदिर परिसर से मोबाइल डिस्पेंसरी सेवा की शुरुआत की है। इसका उद्घाटन संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल ने किया। यह डिस्पेंसरी डॉ. आर. पी. गुप्ता के संचालन में हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 5 से 7 बजे तक निशुल्क चिकित्सा सेवा देगी। यह पहल उन लोगों के लिए है, जो समय पर इलाज नहीं ले पाते। उद्घाटन समारोह में संस्था के सदस्य, स्थानीय लोग और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...