बस्ती, फरवरी 20 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर-सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चपेट में एक सांड़ के आने से लखनऊ अप लाइन करीब आधे घंटे बाधित रही। बभनान रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या (12589) सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस रनथ्रू अप मेन लाइन से 8.15 बजे गुजर रही थी। स्टेशन के पश्चिमी यार्ड के पास ट्रेन के सामने एक सांड़ आ गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी लेकिन तब तक सांड़ टकरा चुका था। घटना स्थल पर आरपीएफ पहुंची तो देखा कि ट्रेन के अगले हिस्से में खराबी आ गई। रेलवे कर्मचारियों ने इसे ठीक किया। इसके बाद ट्रेन को 8.35 बजे आगे के लिए रवाना हुई। इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत से सांड को हटवाया। इस बाबत स्टेशन अधीक्षक बभनान भागीरथी प्रजापति ने बताया कि सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस से सीआरओ होने के कारण ट्...