बागपत, अगस्त 2 -- बड़ौत शहर की पट्टी चौधरान में लगाए जा रहे मोबाइल टॉवर का विवाद बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को टॉवर के विरोध में लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। अधिकारियों से बगैर अनुमति लगाए जा रहे टॉवर के निर्माण को रूकवाने की मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। शुक्रवार को बड़ौत शहर की पट्टी चौधरान के रहने वाले काफी लोग कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। वहां उन्होंने डीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी राजीव चौधरी, अनीस, इमरान, शकील और इरफान ने आरोप लगाया कि कॉलोनी में एक निजी व्यक्ति द्वारा बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, तो उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जाने लगीं। प्रदर्शनकारियों ने डीएम से मिलकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है...