शाहजहांपुर, फरवरी 6 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। एसओजी व आरसी मिशन थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मोबाइल टावरों में चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया। चोरी कर उपकरणों को कोरियर से विदेशों को भेजने वाले पांच बदमाशों को संयुक्त टीम ने हरदोई बाईपास से दबोचा। गुरुवार दोपहर संयुक्त टीम ने पांचों बदमाशों को डीआईजी एवं एसपी राजेश .एस के सामने पेश किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े बदमाशों में ब्रजनंदन कुमार उर्फ हैप्पी पुत्र आत्माराम निवासी महदा थाना चोलापुर जिला वाराणसी, राजेश कुमार पाल पुत्र रमेश पाल निवासी नयी मुसियार थाना पटियाली जिला कासगंज, प्रीत कुमार सिंह उर्फ पीके पुत्र अजयपाल सिंह, सर्वेश पुत्र बाबू लाल व कुलदीप उर्फ वीरू पुत्र शिवमोहन सिंह निवासी ग्राम जल्लाबाद थाना सिधौंली जिला सीतापुर हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास चोरी क...