देवरिया, अगस्त 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। अब जिले में लगे धर्मकांटों की मोबाइल टेस्ट वैन से जांच होगी। धर्म कांटों की शुद्धता जांचने को टेस्ट वैन पर 40 से 80 टन तक वजन रहेगा। इससे बाट की कमी बताकर धर्मकांटा संचालक जांच से कन्नी नहीं काट सकेंगे। धर्मकांटा व गन्ना तौल केदों की मोबाइल टेस्ट वैन जांच करेगा। रोस्टर के अनुसार जिले में 3 से 4 दिन मोबाइल टेस्ट वैन रहेगा। बाट माप विभाग ने धर्मकांटों पर तौल में होने वाली गड़बड़ी पर अंकुश लगाने की तैयारी कर ली है। जिले में करीब 40 धर्मकांटा हैं। जहां पर सरिया, कोयला, खाद्यान आदि लोड करने वाले ट्रकों, पिकप, ट्राली, ट्रेलर आदि का तौला जाता है। धर्मकांटों से तौल के आधार पर मिले रसीद पर माल डिलेवरी व बिक्री की जाती है। इसमें कुछ वाहन चालकों व धर्मकांटा संचालकों की मिली भगत से खेल किया जाता है। कई चाल...