पिथौरागढ़, जून 26 -- मुनस्यारी। सीणी के गामीणों में मोबाइल टावर लगने के बाद भी संचार सेवा का लाभ न मिलने से रोष है। गुरुवार को पूर्व प्रधान बलवन्त सिंह चुफाल ने कहा कि एक वर्ष पूर्व में बीएसएनएल का टावर लगाया गया। टावर लगने से ग्राम पंचायत सीणी के साथ ही खतेडा, नापड व चामा के ग्रामीणों को उम्मीद थी कि अब उन्हें संचार सेवा की समस्या से जूझना नहीं होगा, लेकिन वर्तमान में भी ग्रामीणों को संचार सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है। नेटवर्क के अभाव में र अपनों से बातचीत के लिए ग्रामीण दो-दो किमी दूर पहुंच रहे हैं। चुफाल ने प्रशासन से मामले का संज्ञान लेकर समस्या को दूर करने की मांग की है। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...