गाज़ियाबाद, नवम्बर 29 -- मोदीनगर,संवाददाता। मोबाइल टावर से सामान चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार किया है, जबकि एक बदमाश फरार हो गया। बदमाश रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने उनके पास से चोरी की दो बाइक और अन्य सामान बरामद किया है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि चार बदमाश किसी वारदात करने के इरादे से घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने दिल्ली मेरठ मार्ग पर बस स्टैंड के पास से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम धीरज, विकास और दीपक बताया। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी देव निवासी लोनी बॉर्डर के साथ मिलकर मोबाइल टावर से आरआरयू यूनिट सहित अन्य सामान चोरी करते थे। चोरी करने से पहले कई दिन तक रेकी...