शाहजहांपुर, फरवरी 26 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। एसओजी, सर्विलांस सेल व आरसर मिशन थाने की संयुक्त टीम को कामयाबी मिली। टीम ने अन्र्तजनपदीय मोबाइल टवारों में चोरी करने वाले 25 हजार के इनामी अनिल कुमार यादव निवासी चकरपुर थाना विधूना जनपद औरेय्या को हरदोई मोड़ से दबोचा। एक राउटर कार्ड बरामद किया। मंगलवार दोपहर चोर को एसपी सिटी के समक्ष पेश किया। पूछताछ में चोर ने बताया कि यह वही राउटट कार्ड है, जो अपने साथी ध्रुव दिवेदी निवासी भगदिया थाना शंकरगढ़ जिला प्रयागराज, ब्रजनन्दन कुमार उर्फ हैप्पी निवासी महदा थाना चौलापुर जिला वाराणसी, राजेश पाल निवासी नई मुशियार थाना पटियाली जिला कासगंज, प्रीत कुमार सिंह, सर्वेश व कुलदीप निवासी ग्राम जल्लाबाद थाना सिंंधौली जिला सीतापुर के साथ मिलकर आकाश पाण्डे निवासी जुलहिया थाना अकबरपुर जिला अम्बेडकर नगर की सूचना तथा ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.