बोकारो, जुलाई 17 -- बोकारो प्रतिनिधि । बोकारो शहर के सेक्टर चार थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर नटखट होटल के समीप जियो मोबाइल टावर से चोरी का कॉपर केबल व बैट्री बरामद किया गया है। जिसका अनुमानित मूल्य लाखों रुपए में आंका गया है। मौके से थाना क्षेत्र में रहने वाले दो आरोपी प्रकाश कुमार व राहुल कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। सिटी डीएसपी आलोक रंजन अपने अंगरक्षक व चालक के बुधवार देर रात टाउन सर्कल के थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग के औचक निरीक्षण पर निकले थे। इस क्रम में जब वो सेक्टर चार थाना क्षेत्र से गुजर रहे थे, तो चार संदिग्ध व्यक्ति को भागते देखा। तत्काल उसका पीछा कर उनमें से गिरफ्तार दो आरोपियों को पकड़ा गया। केबल बैट्री औजार बरामद : पूछताछ करने पर पता चला कि वह जिओ मोबाइल टावर का केवल व बैट्री चोरी कर रहे थे। उनकी निशानदेही पर टावर के...