नोएडा, मई 2 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस की टीम ने शुक्रवार को मोबाइल टावर से कीमती उपकरण चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना समेत आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से साढ़े तीन करोड़ रुपये के 35 रेडियो रिसीवर यूनिट (आरआरयू), कार और अन्य सामान बरामद किया। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी होने की शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय थाने की पुलिस गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए काम कर रही थी। सीआरटी और स्वॉट टीम को भी गिरोह के बदमाशों को दबोचने के लिए लगाया गया। टीम ने शुक्रवार को सूरजपुर से गिरोह के सरगना और उसके सात साथियों को दबोच लिया। आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के मुरादनगर निवासी सलीम मलिक, अब्बास मलिक उर्फ बाशू, शानू मलिक, शानू, इमरान मलिक, स...