नोएडा, जून 7 -- सेक्टर-62 गोल चक्कर के पास पकड़ा गया चोरी की एक आरआरयू और चाकू बरामद नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-63 थाना पुलिस ने मोबाइल टावर उपकरण चोरी करने वाले शातिर बदमाश को शनिवार को गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की एक आरआरयू और चाकू बरामद किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शुक्रवार रात टीम सेक्टर-62 गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक शातिर को प्लास्टिक के कट्टे में कुछ सामान ले जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह बचकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। उसकी पहचान गाजियाबाद लोनी के पूजा कॉलोनी मंगल बाजार के उस्मान के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला है कि वह शातिर किस्म का अपराधी है। करीब डेढ़ साल से मोबाइल टावर उपकरण चोरी करने वाले गिरोह से जुड़कर काम कर र...