नोएडा, नवम्बर 8 -- दोनो वारदात करने के लिए रेकी करते थे कबाड़ियों को बेचते थे चोरी का सामान नोएडा, संवाददाता। मोबाइल टावरों से आरआरयू मशीन चोरी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने शुक्रवार रात सेक्टर-88 से गिरफ्तार किया। दोनों बदमाश दिल्ली-एनसीआर में रेकी कर मोबाइल टावरों कीमती उपकरण चोरी करते थे। चोरी के सामान को कबाड़ियों को बेच देते थे। सेंट्रल नोएडा जोन की एडीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों पुलिस की टीमें चोरों को पकड़ने में जुटी थी। शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान सेक्टर-88 से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों शातिर किस्म के चोर हैं। मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी करते हैं। आरोपियों की पहचान जिला बलिया के दुमरी गांव निवासी कृष्णा गुप्ता और बिहार के जिला मुंगेर निवासी शिवम कुमार के रूप में...