सोनभद्र, फरवरी 1 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मोबाइल टावर लगाने की मांग को लेकर म्योरपुर ब्लाक के करहिया, बोधाडीह गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को गांव में प्रदर्शन किया। उन्होंने मोबाइल टावर लगाए जाने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि दुद्धी तहसील क्षेत्र के करहिया, बोधाडीह, घीचोरवा, बगरवा, जोरकहूं, अवरादंडी, धारनवां, गुलरिया, के आठ हजार आबादी वाले क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क नहीं है। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि उक्त गांवों के ग्रामीण ग्रामीण तहसील मुख्यालय से नजदीक होकर भी नेटवर्क से वंचित है। इससे हम लोग कही संपर्क नहीं कर पाते और बीमार या कोई घटना, दुर्घटना की जानकारी शासन, प्रशासन को नहीं दे पाते है। स्थिति यह है कि कोई सूचना देना हो तो गांव से तीन किमी दूर जाकर नेटवर्क म...