रांची, अप्रैल 19 -- रांची। वरीय संवाददाता डोरंडा के डिबड़ीह से मोबाइल टावर के उपकरण एवं अन्य तरह के सामान की चोरी हो गई है। चोरी गए उपकरणों व उपयोगी सामान की कीमत 19.35 लाख रुपए थी। इस संबंध में जीटीएल कंपनी के सर्किल ऑफिस के प्रतिनिधि अनिल कुमार के कोर्ट परिवाद पर डोरंडा थाना में अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है। दर्ज मामले में उन्होंने बताया है कि कंपनी का मोबाइल टावर लगाने का सामान डिबड़ीह में एक स्थान पर रखा गया था। जांच के बाद वहां से सभी तरह के सामान गायब मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...