लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 16 -- लखीमपुर, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हिदायतनगर के वासिंदों ने मोहल्ले में लगाए जा रहे मोबाइल टावर लगाने के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। मोहल्ला हिदायतनगर के सैकड़ों लोग शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि उनके मोहल्ले में पहले से दो मोबाइल टावर लगे हैं, इससे न केवल लोगों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है बल्कि टावर से निकलने वाली हानिकारक तरंगों से चार पशु काल के गाल में समा चुके हैं। इसके अलावा मोहल्ले में चन्द्र कुमार, त्रिजुगी नारायन, नीलम मिश्रा सहित लोग कई लोग पहले से मोबाइल टावर लगने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके अलावा बताया कि जिन लोगों की भूमि पर मोबाइल टावर लग रह...