नोएडा, जून 15 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आवासीय सेक्टर-तीन में घर की छत पर मोबाइल टावर लगाने का आसपास के लोगों ने विरोध जताया है। इसकी लिखित शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में की है। आरोप है कि बिना अनुमति के टावर लगाया जा रहा है। इस पर प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक ने संज्ञान लिया है। सेक्टर में रहने वाले सुधीर चौधरी ने बताया कि पॉकेट-ए स्थित मकान संख्या ए-198 की छत पर बिना किसी अधिकृत अनुमति के चोरी-छिपे मोबाइल टावर का निर्माण किया जा रहा है। यह न सिर्फ प्राधिकरण के मानकों का उल्लंघन है, बल्कि आवासीय क्षेत्र को अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियों में बदलने की कोशिश की जा रही है। मोबाइल टावर से उत्सर्जित विद्युत-चुंबकीय विकिरण के कारण आसपास के लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। वहीं, लोगों का आरोप है कि निर्माण...